लोकसभा चुनाव का परिणाम कल यानी मंगलवार को घोषित कर दिए जाएंगे. परिणाम घोषित होने से पहले एग्जिट पोल के नतीजों के अनुमान सही साबित हुए तो केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी हो रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलता हुआ नजर आ रहा है. लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे को लेकर चौंका देने वाला दावा किया है.
सांसद और अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा के पति रवि राणा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि "उद्धव ठाकरे पीएम मोदी की शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद एनडीए में शामिल हो जायेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख के लिए हमेशा एक खिड़की खुली है क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं. वहीं इस दौरान रवि राणा ने अमरावती लोकसभा सीट से अपनी पत्नी नवनीत राणा के जीत को लेकर दावा किया है. रवि राणा ने कहा कि पीएम मोदी ने अमरावती का विकास किया है. नवनीत दो लाख वोट से अधिक के अंतर से जीतकर आएंगी. यह भी पढ़े: Exit Polls of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को बड़ी बढ़त का अनुमान, यहां जानें कैसे तय की जाती है रुझानों और अनुमानों का विश्लेषण
जानें उद्धव ठाकरे को लेकर रवि राणा ने क्या कहा:
उद्धव ठाकरे एनडीए में शामिल होते हैं या नहीं. लेकिन रवि राणा का यह चौकाने वाला बयान महाराष्ट्र में हलचल बड़ा दी है. क्योंकि ऐसा होता है तो इंडिया गठबंधन का क्या होगा. हालांकि उद्धव ठाकरे की तरफ से रवि राणा के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. कौन कब किसके साथ जा सकता है. इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते है.