अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ED का बड़ा खुलासा, सौदे में दोनों मध्यस्थों से रतुल पुरी को पैसा मिला
रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में दोनों मध्यस्थों से रुपये मिले थे. पुरी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में प्रवर्तन निदेशालय ने यह कहा
नई दिल्ली: रतुल पुरी (Ratul Puri) को अगस्ता वेस्टलेंड सौदे (AgustaWestland deal) में दोनों मध्यस्थों से रुपये मिले थे. पुरी द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका के जवाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह कहा. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष दाखिल अपने जवाब में एजेंसी ने कहा, "जांच में खुलासा हुआ कि रतन पुरी को दोनों मध्यस्थों- इंटरस्टेलर टैक्नोलॉजी और क्रिश्चियन मिशेल से रुपये मिले हैं."
ईडी ने आरोप लगाया कि पुरी का संबंध सुशेन मोहन गुप्ता से है. ईडी ने कहा, "सुशेन मोहन गुप्ता की डायरी में प्रविष्टियों से इसका पता चला है."एजेंसी ने आगे आरोप लगाया कि पुरी ने भले ही यह दावा किया है कि उसने गवाहों को प्रभावित नहीं किया, लेकिन वह आरोपी से गवाह बने राजीव सक्सेना से संपर्क में था. यह भी पढ़े: अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को दिल्ली के स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत
पुरी द्वारा उसे लंच (दोपहर का भोजन) और एक संक्षिप्त बैठक करने की अनुमति मिलने के दावों को खारिज करते हुए ईडी ने दावा किया कि उसे ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई थी. सोमवार तड़के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पुरी को मिली अंतरिम राहत बढ़ा दी और मामले की सुनवाई मंगलवार अपराह्न 12 बजे तय कर दी. अगस्ता वेस्टलेंड सौदे में अपनी कंपनियों के माध्यम से कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में पुरी जांच एजेंसियों के राडार पर हैं.