Rath Yatra Puri 2020: ओडिशा के पूरी में जगन्नाथ रथयात्रा निकलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए कुछ अहम शर्तों के साथ इजाजत दे दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार और केंद्र से मिलकर काम करने को कहा है. मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि राज्य सरकार अगर कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखती है तो उसे इस रथ यात्रा को रोकने की स्वतंत्रता है. जिसके बाद अदालत ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति और राज्य सरकार दिशानिर्देशों के अनुसार रथ यात्रा निकाल सकते हैं. अदालत ने भक्तों की भीड़ जुटने की अनुमति दिए बिना बहुत ही प्रतिबंधित तरीके से रथ यात्रा निकालने को लाकर कोर्ट की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोर्ट के इस आदेश के बाद ओडिशा सरकार केंद्र के साथ समन्वय के लिए सहमत है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा निकालने की इजाजत मिलने के बाद श्रद्धालु काफी खुश हैं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोगों की भीड़ ना उमड़े राज्य सरकार की तरफ से प्रशासन एक आदेश जारी करते हुए आज रात 9 बजे से ही पुरी जिले को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. जो बुधवार दोपहर के 2 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान पुरी की सभी दुकानें और सभी प्रतिष्ठान बंद रहेगे. यह भी पढ़े: जगन्नाथ रथ यात्रा जारी रखने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 4 याचिकाओं पर सुनवाई, कोविड-19 महामारी के कारण SC ने लगाई रोक थी रोक
Rath Yatra: Complete shutdown in Puri district (Odisha) from 9 pm today till Wednesday 2 pm.
— ANI (@ANI) June 22, 2020
इमरजेंसी सेवाओं को रहेगी इजाजत:
No passenger train and private or public buses other than those carrying personnel on govt duty/police and vehicles on emergency services shall be allowed to enter Puri district between 9 PM today and 2 PM of June 24, in view of #RathYatra: Odisha Special Relief Commissioner
— ANI (@ANI) June 22, 2020
बता दें कि ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा 23 जून को निकाला जाने वाला है. जिस रथ यात्रा में हर साल बड़े पैमाने पर लोग शामिल होते हैं. लेकिन पिछले हफ्ते गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के चलते ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने पर रोक लगा दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद यह रथ यात्रा अपने तय तारीख के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी निकलेगी. जगन्नाथ रथ यात्रा का यह कार्यक्रमकरीब 10 दिनों तक चलता है.