Rashtriya Ekta Diwas Pledge Video: सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ली राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को साल 2014 से नेशनल यूनिटी डे यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. शनिवार को इस खास अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी ग्रहण की.
Rashtriya Ekta Diwas Pledge Video: आज (31 अक्टूबर 2020) भारत के लौह पुरुष (Iron Man) सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel 144th Birth Anniversary) मनाई जा रही है. देश को एकता के सूत्र में बांधने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) को साल 2014 से नेशनल यूनिटी डे (National Unity Day) यानी राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के तौर पर मनाया जा रहा है. शनिवार को इस खास अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prima Minister Narendra Modi) ने गुजरात के केवडिया में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया. इस अवसर पर सरदार पटेल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की सैकड़ों रियासतों, राजे-रजवाड़ों को एक करके देश की विविधता को आजाद भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ (Rashtriya Ekta Diwas Pledge) भी ग्रहण की. शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं. यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय एकता दिवस 2020: भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का आज मनाया जा रहा है जन्मदिन, जानें लौह पुरुष से जुड़ें रोचक तथ्य
राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ वीडियो-
देखें ट्वीट-
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो. जिसमें समानता भी हो और संभावनाएं भी हों. आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है, इसलिए आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है. इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नजर और नजरिया अब बदल गए हैं. यह भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2020 Quotes: सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर दोस्तों-रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter के जरिए भेजें उनके ये महान विचार
केवड़िया से जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में हुए कबूलनामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए देश के राजनीतिक दलों से देशविरोधी ताकतों के हाथों में न खेलने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे. यह भी पढ़ें: National Unity Day 2020 Wishes in Hindi: राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं! प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Quotes और वॉलपेपर्स
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हमें ये हमेशा याद रखना चाहिए कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित देशहित है, जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी प्रगति और उन्नति होगी.