हैदराबाद गैंगरेप पर संसद में बोली जया बच्चन, गुनाहगारों की हो पब्लिकली लिंचिंग

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अब संसद में इस मामले को उठाया है और कहा कि रेपिस्ट लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए.

जया बच्चन (Photo Credits: ANI)

Hyderabad Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप के चलते एक तरफ जहां पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है वहीं संसद में इसे लेकर आवाज उठी है. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अब संसद में इस मामले को उठाया है. जया बच्चन ने कहा है कि मैंने ऐसे मामलों को कई बार उठाया है. सरकार को भी अब कार्यवाही करनी चाहिए. जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए. इसके साथ ही उन पुलिस वालों के नाम भी सार्वजनिक करने चाहिए जिन्होंने लापरवाही बरती है.

जया बच्चन के साथ ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की हैं. वैसे आपको बता दे कि हैदराबाद गैंगरेप से गुस्से में चल रहे बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कई बड़े कलाकारों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. यह भी पढ़े: हैदराबाद वेटनरी महिला डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामला: सोशल मीडिया पर पीड़िता का नाम उजागर करने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा, जानें कारण

ऋषि कपूर

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द मौत की सजा देनी चाहिए. ऋषि कपूर ने ट्वीट करके लिखा कि "मैं दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का समर्थन करता हूं! इसे रोकना होगा!"

महेश बाबू

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘‘दिन बीत गए, महीने बीत गए, साल बीत गए... कुछ नहीं बदल रहा. समाज के तौर पर हमारा पतन हो रहा है. राज्य एवं केंद्र सरकारों से निजी अपील करता हूं कि हमें इस प्रकार के जघन्य अपराधों के लिए कड़े कानून, मौत की सजा का प्रावधान करना चाहिए.’’

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर कई मामलों को जिक्र करते हुए कहा कि हम एक समाज के रूप में खोते जा रहे हैं. हमें मजबूत कानून की जरूरत है. इसे अब रूकना होगा."

सलमान खान

सलमान ने ट्विटर पर लिखा, "पीड़िता  के लिए न्याय. इंसान के भेस में ये सबसे बदतर किस्म के शैतान हैं. पीड़िता और निर्भया जैसी भोली-भाली महिलाओं का दर्द, शोषण और उनकी मौत हमारे लिए एक सबक है एक साथ आने का और ऐसे शैतानों के अंत करने का जो हमारे बीच ही रहते हैं.

फरहान अख्तर

जबकि फरहान अख्तर ने लिखा कि "उन लोगों ने पीड़िता के साथ जो किया, ये उस बात का सबूत है कि हमने हमारे समाज को असुरक्षित बना दिया है, इन मामलों में तत्काल न्याय न देकर..!”

Share Now

\