Maharashtra: हैवानियत! नासिक में 5 नाबालिग समेत 6 लड़कियों के साथ बलात्कार, आश्रम चलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज

पूछताछ के दौरान 15 में से 5 छात्राओं ने हर्षल मोरे पर यौन शोषण का आरोप लगाया. आरोप लगाने वाली 6 छात्राओं में से 5 नाबालिक हैं.

Maharashtra: हैवानियत! नासिक में 5 नाबालिग समेत 6 लड़कियों के साथ बलात्कार, आश्रम चलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: File image)

Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में एक आश्रम के संचालक पर 5 नाबालिग समेत छह छात्राओं के साथ यौन शोषण (Sexual Harassment) करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आश्रम के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. UP Shocker: जौनपुर में बारात देखने गई आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

24 नवंबर को आश्रम (Ashram) की एक नाबालिग लड़की ने आश्रम के संचालक हर्षल मोरे (Harshal More) के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जिसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जांच करते हुए आश्रम में पढ़ने वाली 15 अन्य छात्राओं से पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान 15 में से 5 छात्राओं ने हर्षल मोरे पर यौन शोषण का आरोप लगाया. आरोप लगाने वाली 6 छात्राओं में से 5 नाबालिक हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ म्हसरुल पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

DCP किरणकुमार चव्हाण ने बताया कि 23 नवंबर को एक आश्रम चलाने वाले हर्षल मोरे के खिलाफ नासिक में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने की शिकायत दर्ज की गई थी. पूछताछ के बाद पता चला कि उसने 5 और लड़कियों के साथ रेप किया है. आरोपी के खिलाफ IPC, POCSO एक्ट और SC/ST अत्याचार अधिनियम के तहत आज 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.


संबंधित खबरें

Renuka Shahane on Marathi-Hindi Language Debate: हिंसा से नहीं, संवाद से बढ़ेगी भाषा की इज्जत – रेणुका शहाणे

POK में दिखा मसूद अजहर! खुफिया रिपोर्ट से खुली जैश सरगना की नई लोकेशन का खुलासा

Ola-Uber Strike: ओला, उबर की हड़ताल से मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में लगातार चौथे दिन यात्रा संबंधी परेशानियां, जानें कैब ड्राइवरों की मुख्य मांगें क्या हैं?

18 July Headlines: सुबह की चाय के साथ जानिए 18 जुलाई की 10 बड़ी खबरें, जो आपके दिन को बनाएंगी अपडेटेड!

\