रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Gurmeet Ram Rahim को मिली 21 दिन की फरलो, हरियाणा के जेल मंत्री बोले- यह हर कैदी का अधिकार है

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) जो वर्तमान में अपने शिष्यों से बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहा है, को सोमवार को 21 दिन की छुट्टी दे दी गई है. वर्षों पहले दोषी ठहराए जाने के बाद पहली बार स्वयंभू बाबा को हरियाणा सरकार ने फरलो दी है..

गुरमीत राम रहीम (Photo Credits: Insta)

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) जो वर्तमान में अपने शिष्यों से बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहा है, को सोमवार को 21 दिन की छुट्टी दे दी गई है. वर्षों पहले दोषी ठहराए जाने के बाद पहली बार स्वयंभू बाबा को हरियाणा सरकार ने फरलो (furlough) दी है और एक जेल अधिकारी ने अगले तीन सप्ताह के लिए डेरा प्रमुख की रिहाई की पुष्टि की है. हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कथित तौर पर कहा कि कानून के अनुसार हर कैदी का फरलो पाने का अधिकार है और यह डेरा प्रमुख पर भी लागू होता है. यह भी पढ़ें: Ranjit Singh Murder Case: पंचकुला की विशेष CBI अदालत का बड़ा फैसला, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत 5 आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली

डेरा प्रमुख की 3 सप्ताह की पैरोल को आगामी 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. सिरसा स्थित संप्रदाय के नेता का राज्य की कई विधानसभा सीटों पर बड़ा प्रभाव है. इससे पहले पिछले साल मई में उन्हें अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल मिली थी. उन्हें रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा कर दिया गया और कड़ी पुलिस सुरक्षा में अपनी मां से मिलने के लिए गुड़गांव ले जाया गया.

सिरसा स्थित डेरा प्रमुख को पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या और दो महिलाओं से बलात्कार मामले में दोषी पाया गया है और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.गुरमीत राम रहीम सिंह को 25 अगस्त, 2017 को दो महिला "शिष्यों" से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया गया था. उन्हें दोनों मामलों में दोषी ठहराया गया और प्रत्येक मामले में 10 साल की कैद (कुल 20 साल) की सजा सुनाई गई. इसके बाद, उन्हें 11 जनवरी, 2019 को पत्रकार छत्रपति की हत्या के आरोप में दोषी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Share Now

\