Ranchi Shocker: रांची पुलिस ने छात्रा का अपहरण कर कार में दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में इस मामले में कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया, जिसने एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगाया और कार मालिक के घर छापेमारी की.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रांची: रांची-डालटनगंज हाइवे (Ranchi-Daltonganj Highway) पर स्कूली छात्रा का अपहरण (Kidnapping) कर कार में उससे सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के तीन आरोपियों को रांची पुलिस (Ranchi Police) ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सोहन कुमार, कुदुस अंसारी और इरशाद अंसारी है. Ranchi Shocker: रांची में अलग-अलग इलाकों में मिलीं चार लाशें, मृतकों में दो बहनें और चाचा-भतीजा शामिल

रविवार की सुबह चान्हो की रहनेवाली तीन छात्राएं सेना में बहाली में शामिल होने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस करने हाइवे पर पहुंची थीं, तब एक कार पर सवार तीन अपराधियों ने उनमें से एक का अपहरण कर लिया था. तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच कार में बैठे अपराधियों में एक का मोबाइल कहीं गुम हो गया.

मोबाइल ढूंढ़ने के लिए उन्होंने हाइवे के एक पुल के पास गाड़ी रोकी तो छात्रा किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर भागने में सफल रही. बदहवासी की हालत में घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी, तब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था.

एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में इस मामले में कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया, जिसने एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगाया और कार मालिक के घर छापेमारी की. यहां कार ड्राइवर कुदुस अंसारी को पकड़ा गया और इसके बाद दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कार सेएक चाकू और दो मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है.

Share Now

\