Ranchi Shocker: रांची के बुढ़मू में प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोचा

झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में रविवार को एक प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सपन दास की गला रेतकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय सपन पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, जो पिछले सात सालों से बुढ़मू के मतवे गांव में किराए के मकान में रहकर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे.

रांची, 9 नवंबर : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में रविवार को एक प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सपन दास की गला रेतकर हत्या कर दी गई. 45 वर्षीय सपन पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, जो पिछले सात सालों से बुढ़मू के मतवे गांव में किराए के मकान में रहकर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे. पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब नौ बजे दो युवक सपन दास के घर पहुंचे. उन्होंने थोड़ी देर बातचीत के बाद अचानक उन पर हमला कर दिया. एक ने सपन दास को पकड़ा, जबकि दूसरे ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. अधिक खून बहने से सपन दास की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया. बताया गया कि वह नशे की हालत में था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार सहयोगी की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े और हथियार बरामद किए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : यूपी के रामपुर में नशे में धुत टेंपो चालक ने की महिला से छेड़खानी, गुस्साई भीड़ ने जमकर पीटा; VIDEO वायरल

ग्रामीणों के अनुसार, सपन दास गांव में 'बंगाली डॉक्टर' के नाम से मशहूर थे. वे पिछले छह-सात सालों से किराए के मकान में रहकर मरीजों का इलाज करते थे और गरीबों से नाममात्र की फीस लिया करते थे. सरलता और सेवा भाव के कारण ग्रामीणों में वे बेहद लोकप्रिय थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने हत्या को निर्मम और अमानवीय बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के बीच किसी पुरानी रंजिश या लेनदेन विवाद की भी जांच की जा रही है.

Share Now

\