झारखंड में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- लुटने वाले आज जमानत मांग रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi ) ने झारखंड में गुरुवार को रांची में झारखंड विधानसभा के नव निर्मित भवन (Jharkhand Vidhan Sabha) के साथ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे. इसी दौरान जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने काम बहुत तेजी से हो रहा है, कुछ लोग तो अंदर चले भी गए हैं.

पीएम मोदी ( फोटो क्रेडिट - Twitter/BJP)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi ) ने झारखंड में गुरुवार को रांची में झारखंड विधानसभा के नव निर्मित भवन (Jharkhand Vidhan Sabha) के साथ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने काम बहुत तेजी से हो रहा है, कुछ लोग तो अंदर चले भी गए हैं. उन्होंने कहा कि वे आज अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं. अभी तो यह शुरुआत है पांच साल बाकी हैं.

पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे साहिबगंज मल्टी-मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का भी अवसर मिला है. ये सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि इस पूरे क्षेत्र को परिवहन का नया विकल्प दे रहा है. ये जल मार्ग झारखण्ड को पूरे देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी जोड़ेगा. इस टर्मिनल से यहां के आदिवासी भाई-बहनों को, किसानों को अपने उत्पाद अब पूरे देश के बाजारों में और आसानी से पहुंच पाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता को लूटने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने का. इस पर भी बहुत तेजी से काम हो रहा है, कुछ लोग तो अंदर चले भी गए हैं.

यह भी पढ़ें:- Millennials को लेकर दिए गए निर्मला सीतारमण के बयान पर आक्रामक हुए राहुल गांधी, प्रियंका ने भी ट्वीट कर पूछा- बीजेपी इतनी Confused क्यों है?

पीएम मोदी ने कहा कि, चुनाव के समय मैंने आपसे कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था. एक ऐसी सरकार जो पहले से भी ज्यादा तेज गति से काम करेगी, एक ऐसी सरकार जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. बीते 100 दिन में देश ने इसका ट्रेलर देख लिया है, अभी फिल्म बाकी है. आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का. पहले 100 दिन में ही आतंक रोधी कानून को और मजबूत किया गया है.

देश के लगभग 6.50 करोड़ किसान परिवारों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि पहुंच चुकी है. इसमें 8 लाख किसान परिवार झारखंड के भी हैं, जिनके खाते में करीब 250 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 22 करोड़ से अधिक देशवासी जुड़ चुके हैं. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से साढ़े 3,000 करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम लोगों को दिए जा चुके हैं

Share Now

\