Jharkhand Bandh: सरकारी नौकरी में 100 फीसदी आरक्षण की मांग, JSSU का 48 घंटे का बंद शुरू (Watch Video)

झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) ने राज्य सरकार की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए शनिवार से 48 घंटे के बंद की शुरुआत कर दी है. रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार सुबह दुकानें बंद दिखीं.

Jharkhand Bandh: सरकारी नौकरी में 100 फीसदी आरक्षण की मांग, JSSU का 48 घंटे का बंद शुरू (Watch Video)
Jharkhand Bandh | Photo: ANI

रांची: झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) ने राज्य सरकार की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए शनिवार से 48 घंटे के बंद की शुरुआत कर दी है. रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार सुबह दुकानें बंद दिखीं. इस बीच राज्य में अलग -अलग जगह भारी पुलिस तैनात है. दरअसल, झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) राज्य सरकार की 60-40 फॉर्मूले पर आधारित नई भर्ती नीति का विरोध कर रहा है. छात्र सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में 10 और 11 को बंद का एलान किया. Jharkhand Electricity Rate Hike: झारखंड में बिजली की नई दरों का हुआ एलान, 6.50 प्रतिशत हुई वृद्धि.

बता दें, 60 प्रतिशत सीटों पर नियुक्तियां झारखंड के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की होंगी. वहीं 40 प्रतिशत सीटें 'ओपन टू ऑल' है. इन 40 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं. छात्र इसी का विरोध कर रहे हैं.

रांची में भारी पुलिस बल तैनात

जेएसएसयू नेता देवेंद्र महतो ने कहा, ‘‘सरकार ने झारखंड सरकार की नौकरियों में बाहरी लोगों के लिए दरवाजा खोल दिया है, जिसकी हम अनुमति नहीं दे सकते. इसलिए, हमने 10 जून से 48 घंटे के झारखंड बंद शुरू किया है.’’

देवेंद्र महतो ने कहा, ‘‘इस सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया था, लेकिन राज्य के बाहर के छात्रों के लिए दरवाजा खोल दिया." उन्होंने कहा कि 1932 की 'खतियान' (भूमि बंदोबस्त) आधारित भर्ती योजना को लागू करने के बजाय, यह सरकार पुरानी रोजगार नीति को वापस ले आई है जिसके तहत 60 प्रतिशत सीटें वंचित छात्रों के लिए आरक्षित होंगी, जबकि 40 प्रतिशत सीट सभी के लिए होंगी.

बता दें कि इससे पहले, जेएसएसयू ने अप्रैल में इस मुद्दे पर 72 घंटे का आंदोलन किया था और 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया था.


संबंधित खबरें

Tragedy Strikes Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा! एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दम घुटने से मौत, मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल

VIDEO: "पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं, आतिशी ने तो बाप बदल लिया", रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की CM को लेकर दिया विवादित बयान, AAP ने किया पलटवार

Maha Kumbh Mela 2025: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को निशाना बना सकते हैं साइबर ठग, यूपी पुलिस ने जारी की चेतावनी (Watch Video)

Jharkhand: जनता के सुझाव से बजट तैयार करेगी झारखंड सरकार, सीएम सोरेन ने लॉन्च किया पोर्टल और मोबाइल ऐप

\