मुरादाबाद-बरेली के बीच ट्रेन की 6 कोच पटरी से उतरी, 17 ट्रेन डायवर्ट
बता दें कि अधिकारीयों के अनुसार बुधवार की रात तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से यात्री गाड़ी के ग्यारह डिब्बे मरम्मत के लिए लखनऊ भेजे जा रहे थे. जब ट्रेन धमोरा के पास से गुजर रही थी उसी वक्त ट्रेन का इंजन और 6 खाली डिब्बे बेपटरी हो गए.
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद-बरेली के बीच खाली ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके कारण कई ट्रेनों की मार्ग में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. वहीं इस हादसे ने एक बार फिर से रेलवे पुराने हादसों की तस्वीर को लोगों के आंखो के सामने उकेर के रख दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू करा दिया गया है.
बता दें कि अधिकारीयों के अनुसार बुधवार की रात तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से यात्री गाड़ी के ग्यारह डिब्बे मरम्मत के लिए लखनऊ भेजे जा रहे थे. जब ट्रेन धमोरा के पास से गुजर रही थी उसी वक्त ट्रेन का इंजन और 6 खाली डिब्बे बेपटरी हो गए. जिसके बाद स्थिति को भांपते हुए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें:- अमृतसर रेल हादसा: CM अमरिंदर ने दिए मृतकों की विस्तृत प्रोफाइल बनाने का निर्देश
गौरतलब हो कि पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए बड़े हादसे में 60 से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने घायलों और पीड़ित परिवारों की स्थिति का जायजा लिया था. पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने मुआवजे के तौर पर तत्काल 3 करोड़ रुपये की राशि भी जारी करने का आदेश दिया था.