JEE Advanced Exam 2020 Update: रमेश पोखरियाल ने कहा-जेईई एडवांस की परीक्षा 23 अगस्त 2020 को होगी

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी तरह की परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला लिया था. इस दौरान जेईई एडवांस की भी परीक्षा को स्थगित किया गया था. लेकिन गुरुवार यानि आज देश के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ANI न्यूज से बात करते हुए कहा कि, 'सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जेईई एडवांस परीक्षा 23 अगस्त 2020 को सुनिश्चित होगी.

रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी तरह की परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला लिया था. इस दौरान जेईई एडवांस (JEE Advance) की भी परीक्षा को स्थगित किया गया था. लेकिन गुरुवार यानि आज देश के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने ANI न्यूज से बात करते हुए कहा कि, 'सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जेईई एडवांस परीक्षा 23 अगस्त 2020 को सुनिश्चित होगी. मुझे आशा है कि सभी लोग बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से तैयारियां कर रहे होंगे.

बता दें कि देश में पहले यह प्रवेश परीक्षा 17 मई 2020 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए छात्रों को देश की प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलती है.

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 15 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

इससे पहले हाल में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीखों एक भी ऐलान किया गया था. नई तिथि के अनुसार देश में जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई 2020 से शुरू होकर 23 जुलाई 2020 तक जारी रहेगी, वहीं नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा.

Share Now

\