Ramendu Sinharay On Ayodhya: TMC नेता रामेंदु सिन्हारे ने राम मंदिर को बताया 'अपवित्र', मचा सियासी बवाल

पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हारे के एक बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इस बयान में वो राम मंदिर को 'अपवित्र' और 'दिखावटी' बता रहे हैं.

(Photo : X)

कोलकाता, 5 मार्च : पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हारे के एक बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इस बयान में वो राम मंदिर को 'अपवित्र' और 'दिखावटी' बता रहे हैं. उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिन्हारे कह रहे हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी हिंदू को राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाना चाहिए. मेरे हिसाब से यह एक अपवित्र जगह है. यहां सब कुछ दिखावटी है." वहीं, सिन्हारे के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे, जिन्होंने ऐसा बयान देकर सभी हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है. यह भी पढ़ें : Smriti Irani In Nagpur: नागपुर में लालू यादव पर बरसी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,कहा – उस चारा चोर से कह दो, हम हैं मोदीजी का परिवार-वीडियो

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने बयान में कहा, "यह टीएमसी नेताओं का असली चरित्र है. अब हिंदुओं पर हमला करने की ढिठाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है. इसलिए अब ये लोग भगवान राम के पवित्र मंदिर को अपवित्र बता रहे हैं."

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया. विधायक होने के साथ-साथ सिन्हारे आरामबाग संगठनात्मक जिला प्रमुख भी हैं. वहीं, आईएएनएस द्वारा बार-बार सवाल किए जाने के बावजूद भी सिन्हारे ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.

Share Now

\