नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर का शीघ्र निर्माण होना चाहिए. संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘राम मन्दिर का निर्माण यथाशीघ्र होना चाहिए.’’उन्होंने इस मुद्दे पर वार्ता का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय राम मन्दिर समिति को करना है जो राम मन्दिर के निर्माण के लिए अभियान की अगुवाई कर रही है.
वही आगे संघ प्रमुख मोहन भगवत ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम कि राम मंदिर के लिए अध्यादेश जारी किया जा सकता है क्योंकि वह सरकार के अंग नहीं हैं .यह भी पढ़े: संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा अंतरजातीय विवाह को लेकर RSS ने कभी नही किया विरोध
बता दें कि दिल्ली में संघ की तरफ से तीन दिवसीय एक कार्यक्रम का योजना किया गया था. आज आयोजन का आखिरी दिन था. अपने आखरी दिन के संबोधन में के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनाने की बात कहीं है .