Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य से भी मुलाकात की. पद्म पुरस्कार से सम्मानित श्रीरामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिवस पर अयोध्या के काशीराम कॉलोनी के पास अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है.

Yogi Adityanath Photo Credits: Twitter

अयोध्या, 19 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य से भी मुलाकात की. पद्म पुरस्कार से सम्मानित श्रीरामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिवस पर अयोध्या के काशीराम कॉलोनी के पास अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 14 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 22 जनवरी तक निरंतर चलेगा.

आयोजन के छठवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचे. आयोजन स्थल पर चल रही 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ में शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ ने आहुति देकर सुखी स्वस्थ व समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य के पास पहुंचे. अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. यहां सीएम ने श्रीरामभद्राचार्य का हालचाल भी जाना. आयोजन स्थल पर सीएम को देख उपस्थित श्रद्धालुओं व आगंतुकों ने अपने मोबाइल में फोटो व वीडियो बनाया. सभी सीएम की झलक पाने को बेताब दिखे. मुख्यमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन किया. यह भी पढ़ें : Karnataka Under-Construction Building Collapse: कर्नाटक के बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरी, दो मजदूरों की मौत, 6 जख्मी- VIDEO

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन-पूजन के उपरांत राम मंदिर भी पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद शुक्रवार को पूजन में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने यहां दिव्य-भव्य मंदिर का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. यहां विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश से व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली. फिर विहिप, ट्रस्ट के साथ ही स्थानीय प्रशासन-पुलिस के अफसरों को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

अमृत महोत्सव पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी का भव्य स्वागत किया गया. यहां विटेंज कार में बैठकर सीएम योगी कथा स्थल के अंदर पहुंचे. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की. महज तीन बाद रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में सीएम ने यहां की सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

शुक्रवार सुबह रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया. 11 दिन के भीतर सीएम का रामनगरी का यह तीसरा दौरा है. मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली. हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी ने रामलला के दर्शन-पूजन किए. यहां उन्होंने संतों-महंतों से भी हालचाल जाना.

Share Now

\