अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भीड़ लगी हुई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने पहुंच गए हैं. सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके थे. मंगलवार को भी लाखो भक्त रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे हैं. मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी हालांकि पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने सभी रामभक्तों से अपील की है. Ram Mandir: जब रामलला के दर्शन के लिए गर्भगृह के भीतर पहुंचे हनुमान जी, देखते रह गए सुरक्षाकर्मी.
अयोध्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अयोध्या जाने से पहले स्थानीय प्रशासन, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अथवा उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराने का अनुरोध किया है.
अयोध्या आने वाले आगंतुकों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की विनम्र अपील । कृपया ध्यान दें.....@myogiadityanath pic.twitter.com/m1s3V2OeQp
— MANISH PANDEY (@ManishPandeyLKW) January 24, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अयोध्यधाम में अपने आराध्य प्रभु श्रीरामलला के दर्शन की आकांक्षा लिए पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. अगले सप्ताह-10 दिन तक अयोध्याधाम आगमन का कार्यक्रम बनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे स्थानीय प्रशासन, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अथवा उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराएं.
सीएम योगी ने किया अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अचानक अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया, फिर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए दिशा-निर्देश दिया.