लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर (Ram Mandir) का भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आज पांच शताब्दियों का संकल्प पूरा हो रहा है. इस ऐतिहासिक पल के लिए 500 सालों का बड़ा और कड़ा संघर्ष रहा. हम सब के लिए आज का दिन उमंग और उत्साह का दिन है.
अयोध्या में भूमिपूजन के बाद सीएम योगी ने कहा “मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का भगवान श्रीराम की पावन धरा पर पांच शताब्दी की बहुप्रतीक्षित, लंबे संघर्ष और साधना की सिद्धि की स्मृति के अवसर पर भूमि पूजन और कार्य शुभारंभ के अवसर पर सात पवित्र पुरियों में से एक अवध पुरी में स्वागत करता हूं.” Ram Mandir Bhumi Pujan: बनने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर, देखें नए मॉडल की तस्वीरें
Uttar Pradesh CM Shri @myogiadityanath is speaking now. Watch LIVE at https://t.co/QB9Btcn60G #JaiShriRam pic.twitter.com/krEPufJS9V
— BJP LIVE (@BJPLive) August 5, 2020
पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने आगे कहा “भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, न्यायपालिका और कार्यपालिका की ताकत शांतिपूर्ण ढंग से, लोकतांत्रिक पद्धति से और संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है, आदरणीय प्रधानमंत्री ने दुनिया की सभी ताकतों को इस बात का अहसास कराया है.”
Under the leadership of PM Narendra Modi, the power of India's democratic values and its judiciary has shown the world that how can matters by resolved peacefully, democratically and constitutionally: UP CM Yogi Adityanath at #RamTemple event in Ayodhya. pic.twitter.com/wwQ59JUzvk
— ANI (@ANI) August 5, 2020
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए.