Ram Mandir Bhumi Pujan: BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- बेहद भावनात्मक क्षण, दिल के करीब का सपना हो रहा है पूरा

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए भूपी पूजन (Ram Janmabhoomi Puja) होना है. ठीक उससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ( BJP leader LK Advani) ने कहा कि, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि श्री राम भारत की सांस्कृतिक और सभ्यता की विरासत में एक सम्मानित स्थान पर हैं. राम अनुग्रह, गरिमा और अलंकरण के प्रतीक हैं. यह मेरा विश्वास है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को उनके गुणों को याद रखने के लिए प्रेरित करेगा.

सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए भूपी पूजन (Ram Janmabhoomi Puja) होना है. ठीक उससे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ( BJP leader LK Advani) ने कहा कि, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में मूल्यवान योगदान और बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि श्री राम भारत की सांस्कृतिक और सभ्यता की विरासत में एक सम्मानित स्थान पर हैं. राम अनुग्रह, गरिमा और अलंकरण के प्रतीक हैं. यह मेरा विश्वास है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को उनके गुणों को याद रखने के लिए प्रेरित करेगा.

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि ऐसा होता कि कई बार महत्वपूर्ण सपना पूरा होने में काफी समय लग जाता है. लेकिन जब वो सपना पूरा होता है मानों जिंदगी सार्थक हो जाता है. ठीक इसी तरह का मेरा सपना भी अब पूरा होने वाला है. पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. यह पल मेरे साथ सभी भारतवासियों के लिए के बेहद भावुक और ऐतिहासिक क्षण है. यह भी पढ़ें:- Ram Mandir Bhumi Pujan: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से लेकर भूमिपूजन तक, पढ़े पूरी टाइमलाइन.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राममंदिर भूमि पूजन से एक दिन पहले रामनगरी में महादीवाली मनाई जा रही है. सबसे पहले रामजन्मभूमि पर दीपक जलाया गया. इसके बाद पूरी राम नगरी दीपकों की रोशनी से नहाई है. लोगों ने घरों के बाहर रंगोली भी सजाई है. बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में मंच साझा करेंगे.

Share Now

\