Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमिपूजन के बाद बोले पीएम मोदी- भारत की आस्था में राम हैं, भारत की दिव्यता में राम हैं

आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. मुख्य समारोह से पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने पारिजात का पौधा लगाया.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार दोपहर को अयोध्या (Ayodhya) में भव्य और दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. समस्त देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है, आज सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है.

राममंदिर का भूमिपूजन पूर्ण होने के बाद पीएम मोदी ने कहा "आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है. सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई." Ram Mandir Bhumi Pujan: श्री राम मंदिर के शिलान्यास के बाद सीएम योगी ने कहा- आज पूरा हुआ 5 शताब्दियों का संकल्प

उन्होंने आगे कहा "आज पूरा भारत भावुक है सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है. करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस पावन दिन को देख पा रहे हैं. बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा."

राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी ने कहा "ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं.”

पीएम मोदी ने कहा "श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा. राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. आप भगवान राम की अद्भूत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ, ​अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ. लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति के आधार हैं."

इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. मुख्य समारोह से पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने पारिजात का पौधा लगाया. बाद में प्रधानमंत्री ने रामलला का दर्शन और पूजन किया, फिर मंदिर का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण किया और 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया.

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए. भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए कुल 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को न्योता भेजा गया था.

Share Now

\