Ram Mandir Bhumi Pujan: मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव, CM योगी ने दीये जलाकर मनाई खुशी

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद देश में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने अंदाज में इस विशेष दिन को मना रहे हैं. वहीं देश के अलग अलग राज्यों में इस दिन बेहद खास अंदाज में लोग मनाते नजर आए. किसी ने पूजा की तो किसी ने मिठाईयां बांटी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रमे नजर आए. यूपी के सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन होने पर लखनऊ (Lucknow) में अपने सरकारी आवास पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कहा था कि भूमि पूजन के बाद देश में लोगों को अपने घरों के बाहर दीपोत्सव मानना चाहिए. इसे एक दीवाली की भांति लोगों मनाना चाहिए.

फुलझड़ी जलाते सीएम योगी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद देश में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने अंदाज में इस विशेष दिन को मना रहे हैं. वहीं देश के अलग अलग राज्यों में इस दिन बेहद खास अंदाज में लोग मनाते नजर आए. किसी ने पूजा की तो किसी ने मिठाईयां बांटी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रमे नजर आए. यूपी के सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन होने पर लखनऊ (Lucknow) में अपने सरकारी आवास पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कहा था कि भूमि पूजन के बाद देश में लोगों को अपने घरों के बाहर दीपोत्सव मानना चाहिए. इसे एक दीवाली की भांति लोगों मनाना चाहिए.

बता दें कि रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राम के रंग में रंगे नजर आए. उनका स्वागत करने सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पधारे संतों में भी काफी जोश देखने को मिला. पूरे विधिविधान और वैद्कीय मंत्रों के साथ भूमि पूजन हुआ. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण यह गौरव के क्षण का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के गुजर जाने के बाद आखिरकार संविधान सम्मत और शांतिपूर्ण तरीके से राम मंदिर के निर्माण की शुभ घड़ी आई है. यह भी पढ़ें:- Ram Mandir Bhumi Pujan: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा- खुश होने वालों, श्रीरामचरित मानस का कौन सा भाग सीखा.

उत्सव मनाते सीएम योगी आदित्यनाथ:-

वहीं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद योगी ने कहा, श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण की इस घड़ी की प्रतीक्षा में हम सब की कई पीढ़ियां चलीं गईं. अनेक लोगों ने अपनी आंखों के सामने ब्रह्मांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को देखने के लिए बलिदान दिया. ( आईएएनएस इनपुट)

Share Now

\