इंदौर: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चुनाव आते ही बीजेपी इसके नाम पर मतदाताओं को ठगने की कोशिश शुरू कर देती है. अभिनय से राजनीति में आए बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "बीजेपी ने भगवान राम को कभी आस्था की नजर से नहीं देखा. जब भी कहीं चुनाव होते हैं, बीजेपी राम नाम का कटोरा लेकर घूमना शुरू कर देती है." उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, "राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी की ठगी की कोशिशों को मतदाताओं ने पहचान लिया है. भाजपा कहती है-मंदिर हम बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. लोग समझ चुके हैं कि उनके (बीजेपी नेताओं के) मुंह में राम और बगल में छुरी है."
बब्बर ने एक सवाल पर कहा, "कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण का न तो कभी विरोध किया है, न ही आगे करेगी." उन्होंने कहा, "सब लोग चाहते हैं कि भगवान राम का मंदिर बने. मुझे तो लगता है कि अब मुसलमान भी चाह रहे हैं कि यह मंदिर बने. लेकिन चूंकि संबंधित मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लम्बित है. इसलिये शीर्ष अदालत ही फैसला करेगी कि यह मंदिर कहां बनेगा."
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018- कमलनाथ के वीडियो कौन कर रहा है LEAK!!!
मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी की आयोजित हालिया सभाओं में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले किये थे. इसपर पलटवार करते हुए बब्बर ने कहा, "जो व्यक्ति मंदिर छोड़कर राजनीति में चला आया है, उसके बारे में भला क्या कहा जाये. आदित्यनाथ से पूछा जाना चाहिये कि क्या वह अपने गेरुआ वस्त्रों की गरिमा को निभा रहे हैं?"