गोरखपुर, 5 अक्टूबर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम और रावण का युद्ध हर युग में निरंतर चलता है. अन्यायी और अत्याचारी ताकतें अलग-अलग रूप में अलग-अलग कालखंड में पैदा होती हैं. कभी अधर्म के रूप में, कभी रावण के रूप में और कभी कंस, दुर्योधन, आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार के रूप में पैदा होती हैं. यह सभी राक्षसी प्रवृत्तियां हैं. यह समाज को खोखला बना रही हैं. अराजकता को बढ़ावा दे रही हैं.
मुख्यमंत्री मंगलवार को विजयादशमी की भव्य शोभा यात्रा के बाद रामलीला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व सनातन हिंदू धर्म को सदैव सत्य, न्याय और धर्म के पर्थ पर चलने की प्रेरणा देता है. सम और विषम कोई भी परिस्थिति हो. हम गलत मार्ग पर नहीं चलेंगे. सत्य का आचरण करेंगे. न्याय के पथ पर चलेंगे, धर्म के पथ पर चलेंगे. विजय हमारी अवश्य होगी. विजयादशमी इस बात का हजारों वर्षों से हमें अहसास करा रही है. यह भी पढ़ें : यूपी में पीएम, सीएम के खिलाफ मैसेज पोस्ट करने पर बिजली अधिकारी निलंबित
उन्होंने कहा कि किसी भी कल्याणकारी शासन, व्यवस्था का और समाज का यह एक महत्वपूर्ण पहलू होता है, वह समाज की पीड़ा को अपनी पीड़ा के साथ जोड़ता है. राष्ट्र की पीड़ा के साथ अपने आप को जोड़ता है. समाज की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए अपने आपको जोड़ता है. तभी महानता का रास्ता निकलता है. आज हम भगवान राम की पूजा करते हैं, उनकी वंदना कर रहे हैं. इसलिए क्योंकि भगवान राम ने अपने आदशरें से एक आदर्श प्रस्तुत किया है. हमारे यहां कहा गया है कि रामो विग्रहवान धर्म: यानि धर्म की अगर को परिभाषा है और उसे किसी छोटी सी परिभाषा में सीमित करना हो, धर्म के बारे में जानना है, तो भगवान राम के चरित्र के बारे में जान लो.