नई दिल्ली: अग्निपथ योजना (Agnipath Controversy) के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया पर उठे राजनीतिक विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है कि सैन्य भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, यह पूरी तरह से अफवाह है. जो पहले व्यवस्था थी, आजादी के पहले की, वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है. कहीं पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
अग्निपथ योजना के लिए जाति और धर्म प्रमाण पत्र मांगे जा रहे... विपक्ष के आरोपों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी व्यवस्था को जारी रखा जा रहा है. रक्षा मंत्री ने कहा कि जो पुरानी व्यवस्था रही है वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है.
#WATCH | "It's just a rumour. Earlier system, existing since pre-independence era, is going on. No change has been made. Old system is being continued," says Defence Min Rajnath Singh on Opposition's allegations that caste & religion certificates being asked for Agnipath scheme. pic.twitter.com/gtBJAtaSvP
— ANI (@ANI) July 19, 2022
दरअसल, अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जाति एवं धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी दल इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन्ही विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह साफ किया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.