राजकोट में दलित की पीट-पीटकर हत्या, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
मामला राजकोट के पास औद्योगिक एरिया शॉपर की है. जहां पर एक शख्स को बांधकर इतना पीटा गया कि उससे उसकी मौत हो गई. खबरों के मुताबिक मुकेश सवजी नामका 40 वर्षीय नामक युवक कचरा इकठ्ठा करने का काम करता था
अहमदाबाद. गुजरात में दलितों के साथ हो रही हिंसा एक और मामला सामने आया है. दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी दलित युवक की पिटाई का यह वीडियो ट्वीट किया है. कहा जा रहा है कि इस वीडियो में नजर आने वाले दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. वहीं इस घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
मामला राजकोट के पास औद्योगिक एरिया शॉपर का है. जहां पर एक शख्स को बांधकर इतना पीटा गया कि उससे उसकी मौत हो गई. खबरों के मुताबिक मुकेश सवजी नामक 40 वर्षीय युवक कचरा इकठ्ठा करने का काम करता था. जब कल वो अपनी पत्नी के साथ काम के लिए रोजमर्रा के अनुसार निकला था. उसी दौरान चार-पांच लोग आए और मुकेश की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से पहले इन्होने उसे एक रस्सी से बांध दिया और पीटने लगे. वहीं उनके इस करतूत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
बेहरमी से पिटाई के बाद जब मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पीटने वालों ने मृतक मुकेश पर चोरी का आरोप लगाया था. बता दें कि मुकेश अपने परिवार के साथ पांच दिन पहले ही राजकोट आया था नौकरी की तलाश में आया था. शायद मुकेश ने सोचा नहीं होगा की इस नए शहर में उसे दो वक्त की रोटी के बदले मौत नसीब होगी. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के तलाश में जुट गई है.