पुलवामा आतंकी हमला: शहीद की पत्नी बोलीं- बेटे को भी बनाउंगी सैनिक, लेगा पिता की मौत का बदला
कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले से पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई है. हर जगह मातम छाया हुआ है. इस हमले में किसी ने अपना पति खोया, किसी ने पिता, किसी ने भाई तो किसी ने बेटा....
कश्मीर (Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए. इस घटना से पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई है. हर जगह मातम छाया हुआ है. इस हमले में किसी ने अपना पति खोया, किसी ने पिता, किसी ने भाई तो किसी ने बेटा. पुलवामा के आतंकी हमले में उदयपुर के बिनौल गांव के सैनिक नारायण लाल गुर्जर भी शहीद हुए हैं. शहीद जवान तीन दिन पहले ही छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे.
इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए. शहीद नारायण के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. पति की मौत के बाद पत्नी मोहनी देवी ने कहा कि वो अपने बेटे को भी सेना में भेजेंगी ताकि वो अपने पिता की मौत का बदला ले सके. नारायण गुर्जर पिछले 16 से भारतीय सेना में सेवारत थे. हमले में कुछ जवान ऐसे भी शहीद हुए हैं जिनकी अभी कुछ महीनों पहले ही शादी हुई थी.
शहीदों के परिवार वालों को अपने प्रियजनों शहादत पर गर्व है लेकिन वो सरकार से उनके लिए न्याय चाहते हैं. आतंकी हमले में सैनिक शहिद हो रहे हैं, ऐसा कब तक चलेगा. सरकार को आतंकियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.