Rajasthan: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद

राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों की नियमित गतिविधियां 30 नवंबर तक बंद रहेंगी. कोरोना संक्रमण में हुई वृद्धि के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

जयपुर: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थानों को 30 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इससे पहले 16 नवंबर तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. राज्य सरकार ने 1 नवंबर को आदेश जारी कर 16 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए थे. राज्य सरकार ने नए फैसले में पूर्व में जारी किए गए आदेशों को आगे बढ़ाते हुए अब 30 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है.

राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों की नियमित गतिविधियां 30 नवंबर तक बंद रहेंगी. कोरोना संक्रमण में हुई वृद्धि के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक के बीच स्कूल दोबारा खोलने पर केंद्र के निर्देश के बाद आखिरी फैसला राज्य सरकार को करना है. Rajasthan: सचिन पायलट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कोरोना वायरस से संक्रमित.

सभी शिक्षण संस्थान 30 नवंबर तक बंद:

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,194 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,30,180 हो गई है. मंगलवार को 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,089 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 400, जोधपुर में 207,अजमेर में 159, बीकानेर में 152, कोटा में 118, भरतपुर में 97, उदयपुर—पाली में 80—80 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं. राज्य में अब तक कुल 2,09,058 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\