राजस्थान: पंचायत में महिला को अपशब्द बोलना पड़ा भारी, सदस्य हंसा वर्मा ने राकेश कस्वां को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

राजस्थान के झुंझुनूं में एक पंचायत समिति में जमकर बवाल हुआ है.आपको बताना चाहते है कि यहां बैठक में बवाल इतना बढ़ गया कि थप्पड़ जड़ने और चप्पल दिखाने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि उदयपुरवाटी में पंचायत समिति की बैठक में एक महिला सदस्य ने पुरुष सदस्य पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया और उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया.

राजस्थान: महिला ने जड़ा थप्पड़ (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं में एक पंचायत समिति में जमकर बवाल हुआ है.आपको बताना चाहते है कि यहां बैठक में बवाल इतना बढ़ गया कि थप्पड़ जड़ने और चप्पल दिखाने का वीडियो सामने आया है. झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में पंचायत समिति की बैठक में एक महिला सदस्य ने पुरुष सदस्य पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया और उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस बैठक में अचानक हुई इस घटना के बाद एक बार तो सब अवाक रह गए. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही महिला सदस्य (Women Member) ने चप्पल तक निकाल ली, लेकिन पुरुष सदस्य बाहर चला गया. मामले में दोनों ने एक-दूसरे पर अपमानित करने के आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़े-बीजेपी सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कॉन्स्टेबल ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, शिकायत दर्ज

बता दें कि हंसा वर्मा (Hansa Verma) ने आरोप लगाया कि कस्वां उसके बारे में कुछ लोगों को अपशब्द बोल रहा था. इसको लेकर विवाद हो गया. हंसा (Hansa Verma)  ने कस्वां को थप्पड़ जड़ दिया. वर्मा (Hansa Verma)  ने कस्वां को मारने के लिए चप्पल भी निकाल ली, लेकिन प्रधान सविता खरबास व सदस्य जयंत मूंड ने बीच बचाव किया.

Share Now

\