बीजेपी सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कॉन्स्टेबल ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, शिकायत दर्ज
पुलिस कॉन्स्टेबल श्याम सिंह (Photo Credits: ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के धौरहरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रेखा वर्मा (Rekha Verma) पर पुलिस कॉन्स्टेबल श्याम सिंह (Police Constable Shyam Singh) ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. दरअसल, लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur Kheri) के एक थाने में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने आरोप लगाया है कि वो 9 जून को एस्कॉर्ट ड्यूटी (Escort Duty) पर थे. उस दौरान रेखा वर्मा ने बिना किसी कारण उन्हें अपमानित करने वाला बयान दिया, थप्पड़ जड़ा और तुरंत वहां से चली गईं. सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कॉन्स्टेबल श्याम सिंह ने तहरीर में बताया, 'मैं क्षेत्र में सांसद के लिए एस्कॉर्ट ड्यूटी पर था. मोहम्मदी की सीमा पर सांसद को सलामी देकर हम मोहम्मदी की तरफ लौटने लगे. सांसद को अपने गांव मकसूदपुर जाना था. कुछ देर बाद सांसद ने साथी कॉन्स्टेबल को फोन कर गाड़ी वापस लाने को कहा. गाड़ी जैसे ही आई, सांसद ने मुझे बुलाया और कहा कि ज्यादा नेतागीरी मत किया करो और थप्पड़ मार दिया. सांसद ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे.' यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद सतीश गौतम के बिगड़े बोल, कहा- मेरा पहला AMU में लगे जिन्ना के चित्र को पाकिस्तान भिजवाना होगा

बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की धौरहरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार रेखा वर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी बीएसपी के अरशद इलियाश सिद्दीकी को हराया था.