बीजेपी सांसद सतीश गौतम के बिगड़े बोल, कहा- मेरा पहला AMU में लगे जिन्ना के चित्र को पाकिस्तान भिजवाना होगा
सतीश कुमार गौतम ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ: अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र (Aligarh parliamentary constituency) से बीजेपी ने सांसद सतीश कुमार गौतम (Satish Kumar Gautam) का एक विवादित बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा सबसे पहला काम है कि मेरा पहला काम है कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के बंद कमरे से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को निकाल के उसे पाकिस्तान भेज दूंगा. वहीं इस बयान के बाद फिर सियासी गलियारे सुगबुगाहट शुरू हो गई. सतीश कुमार गौतम जिन्ना की तस्वीर (Jinnah portrait) को लेकर कहा कि यह एएमयू की मानसिकता दर्शाती है.

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने निवर्तमान सांसद सतीश कुमार गौतम पर भरोसा को इस बार मैदान में उतारा है. वहीं सपा-बसपा ने यहां से डॉक्टर अजित बालियान को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने बिजेंद्र सिंह चौधरी, आम आदमी पार्टी के सतीश चंद्र शर्मा को लड़ने भेजा था. इस बार के चुनाव में सतीश कुमार गौतम को 656215 वोट मिला.

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की घेराबंदी के बावजूद बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, जानिए विजयी उम्मीदवारों के नाम

सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन के बावजूद 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. बीजेपी ने प्रदेश की 80 सीटों में 62 सीटों पर कब्जा करने में कामयाब रही. इस चुनाव में समजवादी पार्टी और बसपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा.