जयपुर, 28 अगस्त: राजस्थान में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है आयुष्मान अस्पताल की डॉ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वजीरपुरा निवासी किरण कंवर (28) को रविवार रात 2 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर आए. यह भी पढ़े: High BP in Pregnancy: प्रेगनेंसी में हाई बीपी मां-बच्चे के लिए है खतरनाक, जानें कैसे रखें कंट्रोल?
सुबह करीब छह बजे महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया अग्रवाल के मुताबिक, तीन नवजातों का वजन 1 किलो 350 ग्राम है, जबकि चौथे का वजन 1 किलो 650 ग्राम है उन्होंने कहा, "इन बच्चों को स्पेशल मॉनिटरिंग की जरूरत है 1 किलो 350 ग्राम वजन वाले तीन बच्चों को सुरक्षा के लिए जनाना अस्पताल रेफर किया गया है चौथे को उसकी मां के साथ रखा गया है.