Rajasthan: सुसुराल वालों से परेशान होकर महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, सास-जेठ और ननद के खिलाफ केस दर्ज
राजस्थान के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के भादला गांव से विधवा महिला ने घर में फांसी का फंदा लगा कर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के सुसराल वालों में सास, जेठ व ननद पर दहेज के लिए तंग और परेशान करने के साथ ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है.
राजस्थान के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के भादला गांव से विधवा महिला ने घर में फांसी का फंदा लगा कर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के सुसराल वालों में सास, जेठ व ननद पर दहेज के लिए तंग और परेशान करने के साथ ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है. एसएचओ विकास बिश्नोई के अनुसार शिकायत के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ससुराल वालों में सास, जेठ व ननद पर यह केस मृतिका का भाई स्वरुप कुमावत ने दर्ज करवाया है.
मृतिका का भाई स्वरुप कुमावत ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाए गए रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन हेमलता की शादी 4 वर्ष पहले भादला निवासी रामलाल पुत्र मांगीलाल के साथ हुई. शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान दहेज दिया. इसके बाद भी उसकी बहन को दहेज़ के लिए परेशान किया जा रहा है. स्वरुप कुमावत के अनुसार शादी के बाद उसकी सास सुरजा देवी, जेठ बाबूलाल व ननद चुका देवी उसे हमेशा दहेज के लिए परेशान करते व मारपीट करते थे. यह भी पढ़े: राजस्थान: कुएं में लटका मिला महिला का शव, पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतका के भाई ने बताया कि पिछले साल मई, 2021 में उसके बहनोई रामलाल की मौत हो गई. मृत्यु के बाद भी ये लोग आए दिन उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते. रविवार को बहन ने फोन कर ससुराल वालों के द्वारा तंग परेशान करना बताया. उसने रोते हुए मां से भी फोन पर सास, जेठ व ननद द्वारा तंग परेशान करने की बात कही. जिसके बाद शाम करीब 3.30 बजे भादला सरपंच गिरधारी लाल ने फोन पर बहन के मरने की सूचना दी. जिसके बाद परिवार के लोग भादला पहुंचे.
स्वरुप कुमावत के अनुसार जब भी वह मायके आती थी तो ससुरावल वालों द्वारा प्रताड़ित करने की सारी बातें बताती थी. जिसके बाद बहन पर परिवार वाले समझाकर -बुझाकर ससुराल भेज देते थे. उसकी सास,जेठ व ननद को तंग नहीं करने के लिए समझाते. उनके कहने पर कुछ दिन तक ठीक रखते, परंतु थोड़े दिन बाद पुनः तंग प्रताड़ित करने शुरु कर देते थे. सुसराल वालों के प्रताड़ना के चलते ही उसकी बहन की जान गई है.