राजस्थान: नागौर में चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

जयपुर: चोरी (Theft) के आरोप में दो युवकों की जानवरों की तरह बेरहमी से पिटाई (Beaten Up) करने का हैरान करने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है. बताया जाता है कि राजस्थान के नागौर जिले स्थित पांचौड़ी थाना इलाके (Panchaudi Police Station Area) में चोरी के आरोप में न सिर्फ दो चचेरे भाइयों की बेरहमी से पिटाई की गई, बल्कि बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उनके प्राइवेट पार्ट (Private Part) में पेट्रोल (Petrol) और पेचकस (Screwdriver) भी डाला गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, यह घटना रविवार की है, लेकिन जब इस घटना के 6 वीडियो वायरल हुए तब जाकर तीन दिन बाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार को मामले में एफआईआर दर्ज की गई.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवकों की पहचान 18 वर्षीय पन्ना राम (Panna Ram) और 26 वर्षीय दिशा राम (Disha Ram) के रूप में हुई है. इस मामले में बुधवार को उन सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिन्होंने दोनों युवकों की पिटाई की और उन्हें प्रताड़ित किया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, धारा 342, धारा 143 और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत विभिन्न अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह भी पढ़ें: राजस्थान: पत्नी के Facebook पर थे 6 हजार फॉलोअर्स, पति को हुआ शक, दी खौफनाक सजा

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पीड़ित युवक ने भीम सिंह, जसू सिंह, सवाई सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ अमानवीय तरीके से मारपीट कर गुप्तांग में पेट्रोल डालने का मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं इन दोनों युवकों को पीटने वाले इन आरोपियों ने उनके खिलाफ 50,000 रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि यह घटना करनू गांव की है. तीन दिन पहले मोटरसाइकिल एजेंसी में काम करने वालों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी. आरोपियों ने पेचकस पर पेट्रोल से भरा कपड़ा लपेटकर दोनों में से एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला. पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों युवक ठीक हैं और अस्पताल में भर्ती नहीं हैं.