Rajasthan Shocker: आदिवासी नाबालिग लड़की से जंगल में गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के बूदी जिले की बसोली पुलिस ने 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में तीन लोगों को गिफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की को रास्ते से गुजरते समय अपहरण करने के बाद जंगल में ले जाकर बारी- बारी से रेप किया
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बूदी जिले की बसोली पुलिस ने 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिग लड़की (Minor Girl) से गैंगरेप (Gangrape) के बाद हत्या के मामले में तीन लोगों को गिफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की को रास्ते से गुजरते समय अपहरण करने के बाद जंगल में ले जाकर बारी- बारी से रेप किया. रेप के बाद हैवानों ने पीड़िता का गला घोटकर हत्या कर दिया. पीड़िता को कोई पहचान ना पाए रहमी से उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. जिसके बाद वहां से तीनों हैवान वहां से फारार हो गए. पीड़िता काला कुआं गांव (Kala Kuan Village) की रहने वाली है.
इस बीच नाबालिग घर से गायब होने के बाद परिवर वाले उसकी तलाश कर ही रहे थे कि किसी ने बताया की जंगल की तरफ किसी बच्ची के चीखने की आवाज आई है. पीड़िता के पिता बेटी को ढूंढते- ढूंढते जंगल की तरफ बढे तो देखा की उनकी बेटी नग्न अवस्था जंगल में पड़ी हुई हैं और उसकी जान जा चुकी हैं. जंगल में बेटी का शव मिलने के बाद पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद शव को बरामद करने इ बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेजे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस कुछ ही घंटे बाद आरोपियों के बारे में सुराग लगने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: राजस्थान: बाड़मेर में दो सगी बहनों के साथ दो लोगों ने किया गैंगरेप, अश्लील Photo Viral करने की देते थे धमकी
वारदात को लेकर पुलिस का कहना है हम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मृतक नाबालिग के शव को कपड़े से ढंका. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की मौजूदगी में मृतक नाबालिग लड़की के शव को अंतिम संस्काकार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया.
पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ रेप और हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा की परिजनों की मांग के अनुरूप प्रशासन द्वारा ₹500000 की आर्थिक सहायता सहित मनरेगा में रोजगार का भी आश्वासन दिया गया है.