Rajasthan House Collapse: राजस्थान के करौली में बारिश के चलते हादसा, मकान गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी

राजस्थान के करौली जिले में रविवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. यहां रात के समय एक घर भर-भरा कर गिर जाने से अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए.

देश Nizamuddin Shaikh|
Rajasthan House Collapse: राजस्थान के करौली में बारिश के चलते हादसा, मकान गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी
(Photo Credits ANI)

Rajasthan House Collapse: राजस्थान के करौली जिले में रविवार को भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. यहां रात के समय एक घर भर-भरा कर गिर जाने से अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज जारी  है.

हादसे के बाद मृतकों की पहचान 40 वर्षीय जाकिर और उनके 12 वर्षीय बेटे जिया खान के रूप में हुई है. घर में पिता, पुत्र समेत पांच लोग सो रहे थे. लेकिन बारिश के चलते घर मिट्टी का बना होने की वजह से भर-भरकर गिर गया. जिसके बाद चीख पुकार मचने पर आस-पास के लोग दौड़े-दौड़े आये और स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद मलबे में दबे लोगों को निकलने में लग गए. यह भी पढ़े: Jalaun House Collapsed: जालौन में मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल

 करौली में मकान गिरने से 2 लोगों की मौत:

दरअसल राजस्थान में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नीचले इलाकों में पानी भर हर जाने से लोगों के घरों में घुस गया है. जिसकी वजह से खासकर कच्चे मकान को लेकर गिरने की खतरा बना हुआ है. फिलहाल राजस्थान में बारिश जारी हैं. मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change