राजस्थान के सीकर में बकरी (Goat) चोरी का एक मामला सामने आया है. शिकायत के बाद अजीतगढ़ पुलिस ने बकरी चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक आरोपी का नाम ग्यारसी लाल मीणा है. जो पहले भी पशु चोरी की वारदातें कर चुका है. वारदात को लेकर अजीतगढ़ के थाना प्रभारी सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चोरी ,डकैती, लूट नकबजनी, अन्य संपत्ति संबंधी अपराधियों के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने 6 घंटे में ही बकरी चोरी के आरोपी ग्यारसी लाल मीणा और रणजीत रैगर को गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार उनकी बकरी चोरी होने के तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. बकरी के मालिक ने अपनी तहरीर में बताया कि एक स्कूटी पर सवार होकर दो चोर आये और उनके खेत से उनकी बकरी अपनी स्कूटी पर लादकर वहां से फरार हो गए. बकरी के मालिक से पुलिस ने चोरों का हुलिया और स्कूटी का नंबर पूछा. हुलिया और स्कूटी के नंबर के आधार पर ही पुलिस ने चोरों का पीछा किया तो काफी प्रयास के बाद थाना क्षेत्र के टटेरा गांव के पास दोनों चोर पहुंचे हुए थे. जहां पर पुलिस ने दोनों को बकरी के साथ गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: 'बकरी चोर' पकड़ने के लिए राज्य और रेल पुलिस ने खूब बहाया पसीना, लेकिन फिर क्यों हुई किरकिरी..
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया एक चोर ग्यारसी लाल मीणा पहले भी पशु चोरी की वारदात कर चुका है. फिलहाल पुलिस दोनों चोरो से मामले में पूछताछ कर रही है.