Rajasthan New CM: वसुंधरा, बालकनाथ, दीया कुमारी या कोई और... राजस्थान में आज हो सकता है मुख्यमंत्री का ऐलान

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर टिकी हुई है. राजस्थान को आज अपना मुख्यमंत्री मिल सकता है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है.

Representational Image | PTI

जयपुर: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर टिकी हुई है. राजस्थान को आज अपना मुख्यमंत्री मिल सकता है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है. राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर खूब गहमागहमी देखी जा रही है. इस बार मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बड़ा सस्पेंस है और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जिस तरह नए चेहरों को लाकर सरप्राइज दिया गया उससे गहमागहमी बढ़ी हुई है. VIDEO: हिंदू-मुस्लिम या बॉर्डर नहीं, 370 है जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का जिम्मेदार, संसद में बोले अमित शाह.

राजस्थान का सीएम कौन होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद इतना जरूर लग रहा है कि पार्टी राजस्थान में नए चेहरे को ही लाएगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि राज्य की बागडोर किसे मिलेगी? वहीं दो बार सीएम रहीं वसुंधरा राजे इस बार भी मुख्यमंत्री पद के लिए जोर आजमाइश में लगी हैं. वसुंधरा जयपुर में बीजेपी के 60 से ज्यादा नए विधायकों से मुलाकात कर चुकी हैं. तो वहीं, दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी बैठक कर चुकी हैं.

सीएम पद के लिए रेस में ये नेता

चुनाव परिणामों के बाद सीएम की रेस में बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी, पार्टी सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, किरोड़ी लाल मीणा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं.

बीजेपी की प्रचंड जीत

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी. बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा की 199 सीट के लिए हुए चुनाव में 115 सीट पर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस ने 68 सीट जीती हैं.

Share Now

\