Rajasthan Jail Break: राजस्थान की नोखा जेल से 5 कैदी फरार

राजस्थान में फलोदी जेल ब्रेक की घटना में 16 कैदी भागने के बाद अब बीकानेर जिले की नोखा जेल से पांच कैदी फरार हो गए हैं. जेल तोड़ने की यह घटना मंगलवार को मध्यरात्री में हुई.

जेल / प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

जयपुर, 21 अप्रैल : राजस्थान (Rajasthan) में फलोदी जेल ब्रेक की घटना में 16 कैदी भागने के बाद अब बीकानेर जिले की नोखा जेल (Nokha Jail) से पांच कैदी फरार हो गए हैं. जेल तोड़ने की यह घटना मंगलवार को मध्यरात्री में हुई. रिपोर्ट दर्ज होने तक उनके ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं थी. फरार कैदियों की तलाश में बीकानेर से जाने वाली आसपास के जिलों की सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, जेल तोड़ने की घटना रात 2.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जब कैदियों ने खिड़की की छत को तोड़ने के बाद कंबल का उपयोग करके जेल की दीवारों को पार किया. इनमें से चार कैदी हनुमानगढ़ और एक हरियाणा का है. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : MP: दमोह जिला अस्पताल में कोरोना रोगियों के परिजनों ने लूटे ऑक्सीजन सिलेंडर, पुलिस कार्रवाई में जुटी

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी बाहरी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है. सभी फरार आरोपी मादक पदार्थों के मामले में जेल में थे. बता दें कि 5 अप्रैल की रात जोधपुर जिले की फलौदी जेल से सोलह कैदी जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से फरार हो गए थे.

Share Now

\