Rajasthan: पहले बहन से की शादी, फिर अवैध संबंध का शक होने पर कर दिया मर्डर

राजस्थान के कोटा से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि एक आदमी कैसे इतना घिनौना काम कर सकता है. इस शख्स ने न सिर्फ रिश्तों को कलंकित करने का काम किया. बल्कि उसकी हत्या भी कर दी. दरअसल हाड़ोती में नरेश मीणा को अपनी ही बुआ की बेटी से प्यार हो गया था. जो रिश्तें में नरेश मीणा की बहन लगती थी. इतना ही नहीं बुआ की बेटी मौसमी पहले ही से शादीशुदा थी. नरेश ने उसे अपने प्रेम जाल फंसाया और उसके बाद उससे शादी कर ली. जिसके बाद दोनों गांव से जयपुर आकर रहने लगे. लेकीन इस बीच कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद पत्नी के साथ सवाईमाधोपुर के श्याम नगर में रहने लगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

कोटा:- राजस्थान के कोटा से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि एक आदमी कैसे इतना घिनौना काम कर सकता है. इस शख्स ने न सिर्फ रिश्तों को कलंकित करने का काम किया. बल्कि उसकी हत्या भी कर दी. दरअसल हाड़ोती में नरेश मीणा को अपनी ही बुआ की बेटी से प्यार हो गया था. जो रिश्तें में नरेश मीणा की बहन लगती थी. इतना ही नहीं बुआ की बेटी मौसमी पहले ही से शादीशुदा थी. नरेश ने उसे अपने प्रेम जाल फंसाया और उसके बाद उससे शादी कर ली. जिसके बाद दोनों गांव से जयपुर आकर रहने लगे. लेकीन इस बीच कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद पत्नी के साथ सवाईमाधोपुर के श्याम नगर में रहने लगा.

लेकिन इसी दौरान उसके मौसा उसके घर पर अक्सर आने लगे. जो नरेश को कतई पसंद नहीं था. उसने कई बार इसके लिए मौसमी को टोका और फिर दोनों में इस मसले को लेकर कई बार अनबन होने लगी. एक दिन फिर इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान नरेश ने खौफनाक साजिश रच लिया था. उसने मौसमी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मंदिर के पुजारी की ईंट से पीट कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नरेश ने मौसमी के शव को अपनी बाइक से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर चंबल लेकर गया. जहां पर उसने लाश को पानी में फेंक दिया. उसके बाद उसने परिजनों को झूठी जानकारी देते हुए बताया कि वो लापता हो गई. घटना के डेढ़ महीने बाद जब मौसमी के माता-पिता ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने जांच शुरू की. जब शक होने पर पुलिस ने नरेश पर दबिश दी तो उसने हत्या बात कबूल ली.

Share Now

\