
Banswara Teacher Murder Case: राजस्थान के बांसवाड़ा से एक बेहद खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार की सुबह, कालिंजरा बस स्टैंड पर एक सरकारी स्कूल की टीचर की तलवार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह पूरी वारदात दिनदहाड़े, सबके सामने हुई.
क्या है पूरा मामला?
मृतक महिला का नाम लीला ताबियार (36 वर्ष) है, जो एक सरकारी स्कूल में संस्कृत की टीचर थीं. जानकारी के अनुसार, टैक्सी ड्राइवर महिपाल भगोरा नाम के शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया, जो लीला का पूर्व प्रेमी था.
बताया जा रहा है कि हत्या से ठीक पहले लीला और महिपाल के बीच फोन पर किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हुई थी. इसके तुरंत बाद, महिपाल बस स्टैंड पर पहुँचा जहाँ लीला मौजूद थीं. उसने लीला पर अचानक तलवार से हमला कर दिया. लीला ने बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन महिपाल ने उन्हें कई बार तलवार से मारा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
राजस्थान के बांसवाड़ा में पूर्व प्रेमी ने बस स्टैंड पर बैठी सरकारी महिला टीचर का तलवार से मर्डर कर दिया। लीला ताबियार की करीब 8 साल पहले शादी हुई थी। उसका तलाक हो गया था। इसके बाद लीला ने आरोपी महिपाल भगौरा से रिश्ता जोड़ लिया था। लेकिन 2023 में सरकारी नौकरी लगने के बाद लीला की… pic.twitter.com/RW3majAawm
— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) July 1, 2025
भागते हुए आरोपी की कार पेड़ से टकराई
हत्या करने के बाद आरोपी महिपाल अपनी कार में बैठकर भागने लगा. लेकिन हड़बड़ी में उसकी कार पास के एक पेड़ से टकरा गई. इसके बाद वह कार को वहीं छोड़कर पैदल ही फरार हो गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि लीला तलाकशुदा थीं. कुछ समय पहले भी लीला ने महिपाल के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में यह मामला कोर्ट में सुलझा लिया गया था.
इस पूरी घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह खौफनाक मंजर कैद हो गया है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी और डर का माहौल है.