जयपुर:- राजस्थान (Rajasthan) के झोटवाड़ा (Jhotwara) से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक अविवाहित जोड़े ने ऐसी हरकत की जिससे उनकी जान जा सकती थी. दरअसल 20 साल के अविवाहित जोड़े ने नशे की हालत एक रिहायशी इमारत के थर्ड फ्लोर से छलांग लगा दी. जिसके बाद दोनों निचे गिर गए. इस हादसे में दोनों बच तो गए लेकिन कई गंभीर चोट आई है. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. खबरों के मुताबिक जब दोनों ने छलांग लगाया था तो दोनों नशे में चूर थे. फिलहाल घटना के बाद दोनों अपने बयान में कूदने की बात को नकार रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, झोटवाड़ा के SHO विक्रम सिंह ने बताया कि जब दोनों बिल्डिंग से निचे गिरे तो वे नशे में थे. वहीं गिरने के बाद युवक को पैर और लड़की के पीठ में चोट आई है. इस दौरान जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने पहुंची तो उन्होंने कहा कि वे कूदे नहीं है. फिलहाल दोनों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने जन्मदिन की पार्टी पर जमकर शराब पी उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान बात बढ़ने लगी और उन्होंने तीसरे महले से छलांग लगा दी.
इस दौरान यह भी पता चला की छलांग लगाने वाला 23 साल का युवक मगनपुरा निवासी मुकेश ताखर है. जो खाटूश्यामजी इलाके में लूट और अन्य मामले में पुलिस का वांच्छित चल रहा है. वहीं युवती का नाम रूपा बताया जा रहा है, जो सिंधी कैंप के पास एक मसाज पार्लर में काम करती है. हाल ही युवक का जन्मदिन यहीं पर दोनों ने साथ मनाया था. दोनों कुछ दिनों पहले ही इस अपार्टमेंट में रहने आए थे.