राजस्थान: भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन, नई कीमत की कर रहे हैं मांग
राजस्थान के किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह आन्दोलन (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के पास नींदड़ गांव में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध में  तीन दिन से आन्दोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि संशोधित भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत उनको मुआवजा दिया जाए. आंदोलन कर रहे किसानों का आज तीसरा दिन हैं. शनिवार से नींदड़ गांव के किसान जमीन के अंदर  गड्ढा खोदकर गड्ढे  में बैठकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. सत्याग्रह कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती हैं. तब तक उनका यह आंदोलन चलता रहेगा

सत्याग्रह आंदोलन करने वाले किसान  संशोधित भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत  मुआवजा देने की मांग को लेकर इससे पहले जनवरी में किसानों ने चार दिन आंदोलन किया था. जिसे मुख्य सचेतक महेश जोशी के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया था. नींदड़ बचाओ किसान संघर्ष समिति के नेता नागेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया. यह भी पढ़े: अनुमति नहीं मिलने पर घर से ही अनशन करेंगे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, धारा 144 लागू

बता दें कि आंदोलनकारी किसान जयपुर विकास प्राधिकरण की एक आवासीय परियोजना के लिए अधिग्रहण की जा रही 1,300 बीघा से अधिक भूमि का विरोध कर रहे है. ज्ञात हो कि किसानों के इस सत्याग्रह आंदोलन में पांच महिला समेत 21 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह मे शामिल हुए. (इनपुट भाषा)