राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक हफ्ते के लिए सील की गई सीमा

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है. राज्य में महामारी की चपेट में आने से एक और शख्स की मौत हो गई. जिसके साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है.

पुलिस (Photo Credits: IANS)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है. राज्य में महामारी की चपेट में आने से एक और शख्स की मौत हो गई. जिसके साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 123 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से कुल 11 हजार 368 लोग पीड़ित हो गए है. इस बीच राजस्थान सरकार ने अपनी सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) मामलों में वृद्धि के कारण एक सप्ताह के लिए अपनी सीमाओं को सील करने का फैसला किया है. इस दौरान केवल वैध पास धारकों को ही राजस्थान की सीमा में दाखिल होने की अनुमति दी जाएगी. राज्यभर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. राजस्थान के परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, महामारी की चपेट में आए 26 सदस्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनता से आने वाले समय में कोरोना की स्थिति को ध्यान रखते हुए सतर्क व सजग रहने की अपील की है. राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 21 जून से 30 जून तक अभियान चलाने वाली है.

अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर में एक और संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से 118 लोगों की मौत हुई है. जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18 व अजमेर में 11 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अन्य राज्यों के 14 रोगियों की भी संक्रमण के चलते मौत हुई है. सूबे की राजधानी जयपुर से 40, भरतपुर से 34, पाली व सीकर से 11-11, झुंझुनू से नौ, नागौर से पांच व कोटा से तीन नये मामले सामने आए है.

Share Now

\