भीलवाड़ा:- आज जमाना चांद से आगे निकलर मंगल पर जाने की राह तलाश रही है. लेकिन जात-पात और उंच-नीच का दस्तूर आज भी खत्म नहीं हुआ है. देश के कई हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देती है कि आजादी के बाद भी क्यों बंद नहीं पट रही है. ऐसी खाई. एक बार फिर एक मामला सामने आया है. राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक दलित दूल्हे (Dalit Groom) के घोड़ी (Horse)पर बारात निकालने पर कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उसके बाद दुल्हे को घोड़ी से उतार दिया. इतना ही नहीं बारात में शामिल होने आए लोगों की पिटाई भी कर दी. इस दौरान ढोल-तासे बंद हो गए और वहां पर हड़कंप मच गया.
मामला राजस्थान के भीलवाड़ा के शिवपुरी गांव (Shivpur village) का है. वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें आज जानकारी मिली कि एक दलित दूल्हे को ऊंची जाति के लोगों ने शिवपुर गांव में घोड़े से नीचे उतरने के लिए मजबूर किया, और शादी बारात में भाग लेने वाले लोगों की पिटाई की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज, जांच शुरू कर दी गई है. Lucknow: प्रेमी को वश में करने के लिए तांत्रिक के साथ महिला कर रही थी नरमुंड पूजा, उसके बाद जो हुआ...
ANI का ट्वीट:-
We received information today that a Dalit groom was forced by upper caste people to get down from horse in Shivpur village,& people participating in marriage procession were thrashed. Case registered, probe on: Jagdish Prasad, Karera police station in-charge, Bhilwara, Rajasthan pic.twitter.com/N09f1zU3Sg
— ANI (@ANI) December 9, 2020
गौरतलब हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले राजस्थान में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. भीलवाड़ा में ही साल 2018 में एक दलित दूल्हे के घोड़ी पर बारात निकालने पर कथित रूप से पिटाई का मामला सामने आया था. जहां के गोवर्धनपुरा गांव में दूल्हे को घोड़ी से भीड़ ने जबरन उतार दिया था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई थी.