![Rajasthan: चचेरे भाई-बहन एक दूसरे से करते थे प्यार, समाज के डर से दोनों ने फांसी पर लगाकर दी जान Rajasthan: चचेरे भाई-बहन एक दूसरे से करते थे प्यार, समाज के डर से दोनों ने फांसी पर लगाकर दी जान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/05/love-380x214.jpg)
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले में ख़ुदकुशी का झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई- बहन आपस में प्रेम करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन उन्हें मामलू था कि समाज उनके शादी को स्वीकार नहीं करेंगा. ऐसे में दोनों ने रविवार को गुडामालानी थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. इनके इस कदम के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों को लगने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस उनके परिजनों को सूचना देने के बाद प्रेमी जोड़े की शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार लड़के का नाम राकेश (Rakesh) है. वह धांधलावास पास ही के मांडावास गांव (Mandawas Village) की रहने वाली लड़की से प्रेम करता था और दोनों ने ही बीती रात घर से 3 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर जाकर पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़े: Noida: प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग चचेरी बहन के साथ ग्रेटर नोएडा आए युवक की हत्या, लड़की के भाई गिरफ्तार
लड़का और लड़की दोनों ही दूर के रिश्ते में भाई बहन बताए जा रहे हैं. दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेम चल रहा था. लेकिन प्रेमी युगल दूर के रिश्ते में भाई बहन लग रहे थे. उन्हें लग रहा था कि दोनों की सामाजिक स्तर पर शादी होना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया. वहीं दोनों के इस कदम के बाद दोनों के परिवार में माता-पिता काफी सदमे में हैं. उन्हें पता नहीं था कि उनके बच्चे एक दूसरे से प्रेम करते हैं और वे इसलिए वे अपनी जान दे देंगे.