Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान के सीएम पद की भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को लेंगे शपथ, पीएम मोदी, अमति शाह समारोह में होंगे शामिल

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राजस्थान भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा है. शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा.

जयपुर, 13 दिसंबर : राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राजस्थान भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा है. शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा.

मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सांगानेर में सांगा बाबा मंदिर का दौरा किया, जबकि मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में आराध्य गोविंददेव के दर्शन किए. मनोनीत मुख्यमंत्री ने अभी तक संभावित कैबिनेट मंत्रियों की सूची का खुलासा नहीं किया है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Security Breach: आतंकी हमले की बरसी के दिन लोकसभा में हुआ हमला, नहीं बरती गई सावधानी; मोदी सरकार पर भड़के अधीर रंजन चौधरी

विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. उन्होंने कहा, ''हम सभी भाजपा नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे.''

Share Now

\