RBSE 5वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 97.47% छात्र पास, बेटियों ने फिर मारी बाजी

Rajasthan Board Class 5 Result Declared: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया है.

Rajasthan Board Class 5 Result Declared

RBSE 5th Class Result : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया है. इस बार करीब 13.30 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की है. इस साल भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47% रहा, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.29% और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.66% रहा है. इस साल 5वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 के बीच हुआ था.

ऑनलाइन रिजल्ट कैसे करे चेक?

एसएमएस से रिजल्ट ऐसे देखें

अगर वेबसाइट धीमी चल रही हो तो छात्र एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

डिजिलॉकर से भी देख सकते है रिजल्ट

छात्र डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं:

ग्रेडिंग सिस्टम इस बार भी लागू

राजस्थान बोर्ड की 5वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार भी ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है. इसके अनुसार, जिन छात्रों को 81 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें A ग्रेड, 61 से 80 प्रतिशत वालों को B ग्रेड, 41 से 60 प्रतिशत वालों को C ग्रेड, और 33 से 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को D ग्रेड दिया गया है.

ई ग्रेड पाने वालों के लिए जरूरी सूचना

जिन छात्रों के अंक 32 प्रतिशत या उससे कम हैं, उन्हें E ग्रेड दिया गया है. ऐसे छात्रों को पुनः परीक्षा देनी होगी. यदि वह इस परीक्षा में भी उत्तीर्ण नहीं होते हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा, लेकिन वह जिन विषयों में कमजोर रहे हैं, उन्हें पुनः पढ़ना होगा. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस प्रक्रिया में किसी भी छात्र को फेल घोषित नहीं किया जाएगा.

पिछले साल की तुलना में कैसा रहा प्रदर्शन?

पिछले वर्ष कक्षा 5वीं में 14.35 लाख छात्रों ने भाग लिया था और पास प्रतिशत 97.06% रहा था. इस साल यह पास प्रतिशत बढ़कर 97.47% हो गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है.

Share Now

Tags

5 वी का रिजल्ट रोल नंबर 5th board result 5th board result 2025 link 5th board result 2025 rbse 5th class board rajasthan result 5th RBSE Result 2025 5वीं बोर्ड परिणाम 2025 jagran josh 5th result 2025 Minister of Education paanchvi board ka result paanchvi board result paanchvi ka result raj shala darpan Rajasthan rajasthan 5th board result rajasthan 5th board result 2025 rajasthan 5th board result 2025 link rajasthan board 5th class result Rajasthan Board 5th Result 2025 Rajasthan Board Class 5 Result 2025 Rajasthan Board of Secondary Education rajasthan shala darpan rajeduboard rajasthan gov in 5th result rajeduboard rajasthan gov in class 5 rajshala darpan.nic.in rajshaladarpan rajshaladarpan nic in result rajshaladarpan nic in result 2025 rajshaladarpan nic in result class 5 rajshaladarpan.nic.in 5th result 2025 rajshaladarpan.rajasthan.gov.in rajshaladarpan.rajasthan.gov.in 5th result RBSE rbse 5th board result rbse 5th board result 2025 rbse 5th class result rbse 5th result rbse 5th result 2025 RBSE Class 5 Result rbse class 5th result RBSE Result 2025 result 5th class 2025 shala darpan 5th class result Shala Darpan 5th Result 2025 shaladarpan 5th result 2025 State board exam results 2025 कक्षा 5 का रिजल्ट कैसे देखें कक्षा 5 परिणाम 2025 कक्षा पांचवी का रिजल्ट पांचवी कक्षा का रिजल्ट पांचवी का रिजल्ट 2025 पांचवी का रिजल्ट कैसे चेक करें पांचवी क्लास का रिजल्ट पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट पांचवीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान राजस्थान बोर्ड rbse 10th result राजस्थान बोर्ड रिजल्ट rbse 5th class रिजल्ट शाला दर्पण

\