Taj Mahal Controversy: राजस्थान की बीजेपी सांसद दीया कुमारी का दावा- ताजमहल की जमीन हमारे पूर्वजों की, शाहजहां ने किया था कब्जा

राजस्थान के जयपुर रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी सासंद दीया कुमारी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने आगरा के ताजमहल को लेकर बड़ा दावा किया है. दीया कुमारी ने दावा किया है कि ताजमहल की जमनी मुगलों की नहीं, बल्कि उनके पूर्वजों की थी.

बीजेपी सांसद दीया कुमारी (Photo Credits: File Image)

Taj Mahal Controversy: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर रॉयल फैमिली (Jaipur Royal Family) से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी सासंद दीया कुमारी (Diya Kumari) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) को लेकर बड़ा दावा किया है. दीया कुमारी ने दावा किया है कि ताजमहल की जमीन मुगलों की नहीं, बल्कि उनके पूर्वजों की थी. उनका कहना है कि हमारे पास जो दस्तावेज हैं, उसमें यह एक पैलेस था. ताजमहल की जमीन पर शाहजहां ने कब्जा कर लिया था. आपको बता दें कि ताजमहल के तहखाने के कमरों को खोलने को लेकर हाईकोर्ट में जब से याचिका दायर की गई है, तब से ताजमहल से जुड़ा विवाद (Taj Mahal Controversy) गहराता जा रहा है.

दीया कुमारी ने आगे कहा कि अगर कोर्ट ताजमहल संबंधी दस्तावेज मांगता है तो जरूर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा है किसी ने आवाज उठाई और याचिका दायर की, उसके लिए अगर कोई भी जरूरत पड़ेगी या किसी दस्तावेज की आवश्यकता भी पड़ेगी तो वो उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि उन दस्तावेजों में ये है कि ताजमहल की जो जमीन थी, वो दीया कुमारी के पूर्वजों की थी और बाद में जिन्हें जमीन अच्छी लगी, उन्होंने उसका अधिग्रहण कर लिया.

देखें ट्वीट-

जयपुर रॉयल घराने की दीया कुमारी ने कहा कि इस बात पर इंक्वायरी जरूर होनी चाहिए कि जो बंद कमरे हैं, उनको खोला जाना चाहिए और यह जांच करनी चाहिए कि वहां क्या था और क्या नहीं था. जब जांच ठीक तरीके से होगा, तभी तथ्य स्थापित हो पाएगा.

आपको बता दें कि जयपुर के राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी वर्तमान में राजस्थान के राजसमंद सीट से सांसद हैं. ताजमहल विवाद को लेकर सुर्खियों में आने वाली दीया कुमारी साल 2018 में अपने पति को तलाक देने को लेकर चर्चा में थीं. बताया जाता है कि दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन एक ही गोत्र के होने के कारण राजपूत परिवार ने उनकी शादी पर ऐतराज जताया था.

Share Now

\