राजस्थान चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 152 उम्मीदवारों की पहली सूची, पायलट टोंक से तो गहलोत सरदारपुरा से उतरेंगे मैदान में
कांग्रेस में हलचल तेज ( Photo Credit: IANS/PTI )

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौर में सियासी उठापटक जारी है. कोई बीजेपी से नाराज तो कोई कांग्रेस से. लेकिन पार्टियां इन सभी के बीच जीत का दमखम लेकर मैदान में उतरने की तैयारीयां कर चुकी हैं. इसी बीच कांग्रेस ने गुरुवार की रात में 152 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इस सूची के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और राज्य पार्टी अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा से मैदान में हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार रात 12:30 बजे जारी किया. वहीं राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने बीजेपी के बागी नेताओं का भी ख्याल रखा है. बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. वहीं भंवरी देवी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर के ओसियां से विधानसभा में उतारा गया है.

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी की काबिलियत पर कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री ने उठाया सवाल, नेता मानने से किया इनकार

गौरतलब हो कि राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि वे सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे. हालांकि पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इस पर टिप्पणी करने से दोनों नेताओं चुप्पी साध रखी है. बता दें कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी. पिछली बार यहां से बीजेपी को जीत मिली थी और कांग्रेस को पटखनी. लेकिन इस बार जनता जनार्दन का फैसला क्या होगा उसपर सभी की नजरें हैं.