Rajasthan: जालोर में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को इनोवा कार ने रौंदा, 5 की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के जालोर में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल से लौट रहे थे तभी एक कार ने उन्हें रौंद दिया. बहरहाल, जिला कलेक्टर और एसी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के जालोर (Jalore) में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल से लौट रहे थे तभी एक कार ने उन्हें रौंद दिया. बहरहाल, जिला कलेक्टर (District Collector) और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, कार के ड्राइवर (Car Driver) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर लिखा, 'जालोर में करडा क्षेत्र के गांव दांतवाड़ा में गाड़ी की टक्कर से स्कूल से लौट रहे 5 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल अभिभावकों एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें. घायल बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.'
वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने भी इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जालोर में सड़क दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.' यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोविड के मामलों में वृद्धि पर अशोक गहलोत ने लोगों को दिशानिर्देशों के पालन की चेतावनी दी.
अशोक गहलोत का ट्वीट-
ओम बिरला का ट्वीट-
बहरहाल, घटनास्थल पर मेडिकल टीम पहुंच चुकी है. हादसे में घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इनोवा कार से यह हादसा हुआ है. वहीं, मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.